संघर्ष विराम उल्लंघन से बाज नहीं आ रहा पाक
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा तथा भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के जिला राजौरी के सुंदरबनी व नौहरा सेक्टरों में अग्रिम सुरक्षा चौकियों व सीमांत बस्तियों को निशाना बनाया।
संघर्ष विराम उल्लंघन से बाज नहीं आ रहा पाक |
इसी तरह जिला कठुआ के हीरानगर सेक्टर के गांव चकचंगा, छनटांडा व करोल मथरिया में गोलीबारी की।
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की दिशा में लांचिंग पैड्स पर मौजूद आंतकी दस्ते घुसपैठ के लिए लगातार साजिश बुनने में लगे हैं। बताया गया कि पाकिस्तान सरहदी इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार गिराने से लेकर हमलों की भी साजिश में लगा है। बताया गया कि मौजूदा वक्त में सरहद से सटे कई इलाकों में मौजूदा वक्त में मक्के की फसल तैयार खड़ी है जिसमें घुसपैठ करने वाले आंतकियों को छिपने की जगह मिल जाती है। वहीं सीमा से सटे कईं गांव में रात भर बिजली गुल रहती है जिससे आंतकी घुसपैठ की आशंका बनी रहती है जिसके कारण सरहदी लोग रात भर चैन से सो भी नहीं पाते हैं।
काबिलेगौर है कि आजकल बारिश के मौसम में सरहदी इलाकों में बने बंकरों में पानी भर जाता है, निकासी न होने की वजह से पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलाबारी के वक्त सीमांतवासी इन बंकरों में पनाह भी नहीं ले सकते। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह बंकर उचित मानदण्ड पर तैयार नहीं किए गए हैं। इस बीच सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस प्रकार पंजाब सीमा से घुसपैठ की बड़ी कोशिश हुई लेकिन सचेत सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ढेर कर दिया।
| Tweet |