कोरोना वायरस : देश में बीते 24 घंटे में आए 61537 नए मामले सामने, 933 मरीजों की मौत

Last Updated 08 Aug 2020 11:56:42 AM IST

देश में कोविड-19 के 1 दिन में 61,537 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक कोरोनावायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है। उसने बताया कि देश में अब भी 6,19,088 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 29.64 प्रतिशत है।

1 दिन में वैश्विक महामारी के 61,537 नए मामले आने से संक्रमण के मामले 20,88,611 पर पहुंच गए हैं। यह लगातार 10वां दिन है, जब कोविड-19 के 1 दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शुक्रवार को 5,98,778 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,33,87,171 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment