कोझिकोड विमान हादसा: स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मुरलीधरन
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन शनिवार को कोझिकोड के विमान हादसा स्थल पर पहुंचे।
![]() |
यहां उन्होंने अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली और मौके का निरीक्षण किया।
Visited the crash site at #Calicut Airport. Officials of @airindiain and AAI briefed on how the accident had occurred. The investigation is on to ascertain various aspects of the crash.@narendramodi @AmitShah @HardeepSPuri @JPNadda @surendranbjp @MoCA_GoI @MEAIndia pic.twitter.com/yiU3f7EZJH
— V Muraleedharan (@VMBJP) August 8, 2020
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी), एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के शीर्ष अधिकारी भी नई दिल्ली से कोझिकोड पहुंच चुके हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है।
वे कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।
#FlyAI : CMD Air India Rajiv Bansal along with senior airline officers have rushed to the Air India Express incident site in Kozhikode to take stock of the situation and are being briefed by experts. All possible assistance and support is being provided to those affected. pic.twitter.com/LdBNdTUXxT
— Air India (@airindiain) August 8, 2020
यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे पर फिसल कर खाई में गिर गया था। इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
इसके अलावा मुंबई से भी एक विमान अधिकारियों को लेकर कोझिकोड पहुंचा है, ये अधिकारी विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय और संपर्क स्थापित करेंगे। साथ ही दुर्घटना में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों को मदद करेंगे।
| Tweet![]() |