कोझिकोड विमान हादसा: स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मुरलीधरन

Last Updated 08 Aug 2020 10:43:20 AM IST

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन शनिवार को कोझिकोड के विमान हादसा स्थल पर पहुंचे।


यहां उन्होंने अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली और मौके का निरीक्षण किया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी), एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के शीर्ष अधिकारी भी नई दिल्ली से कोझिकोड पहुंच चुके हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है।

वे कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।

यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे पर फिसल कर खाई में गिर गया था। इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

इसके अलावा मुंबई से भी एक विमान अधिकारियों को लेकर कोझिकोड पहुंचा है, ये अधिकारी विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय और संपर्क स्थापित करेंगे। साथ ही दुर्घटना में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों को मदद करेंगे।
 

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
नयी दिल्ली/चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment