राहुल गांधी का वार, बीमारी के समय भी मुनाफा कमा रही सरकार
Last Updated 25 Jul 2020 02:25:07 PM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर बीमारी के समय भी कमाई करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे संकट के इस समय जनता की नहीं सिर्फ अपने हितों की चिंता सता रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल गांधी ने कहा, "बीमारी के ‘बादल’ छाये हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं– आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार।"
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने जमकर कमाई की है और जून तक रेलवे ने 428 करोड़ रुपये की आमदनी की।
बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार। pic.twitter.com/YSUsxIpSvC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2020
| Tweet |