कोरोना वायरस : संसद में भी हो थर्मल स्क्रीनिंग सुविधा

Last Updated 06 Mar 2020 06:15:31 AM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों पर राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए संसद भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया।


संसद भवन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हषर्वर्धन द्वारा राज्यसभा में इस विषय पर वक्तव्य दिए जाने के बाद विभिन्न दलों के सदस्यों ने देश में मास्क और सेनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री के बाजार में अभाव पर भी चिंता जताते हुए इसकी आपूर्ति के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सुझाव दिया कि हवाईअड्डों की तर्ज पर ही रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर भी स्क्रीनिंग की सुविधा दी जानी चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक जिले में कम से कम एक निगरानी एवं नियंत्रण केन्द्र शुरू करने का भी उन्होंने सुझाव दिया।

आप के संजय सिंह ने कहा कि संसद भवन में प्रतिदिन आने वाले देश विदेश के आगंतुकों की पर्याप्त संख्या होती है। साथ ही सांसदों के विदेश दौरों को देखते हुए संसद भवन के सभी प्रवेशद्वारों पर भी थर्मल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया जाना चाहिए। उन्होंने बाजार में मास्क और सेनिटाइजर की कमी और अधिक कीमत पर बिक्री होने का भी मामला उठाते हुए जरूरी सामान की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

वहीं, आजाद ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों में फैल रही दहशत को रोकने के उपाय सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। उन्होंने देश भर में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और हवाई अड्डों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्थानीय भाषा में लोगों के लिए दहशत में नहीं आने का परामर्श जारी करने का सुझाव दिया।    सपा के रामगोपाल यादव, शिवसेना के अनिल देसाई और द्रमुक के तिरुचि शिवा ने भी कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने के मामले सामने आने का मुद्दा उठाते हुए इस पर नियंत्रण करने का सुझाव दिया। 

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने बुजुगरें, बच्चों और बीमार लोगों में संक्रमण की अधिक आशंका को देखते हुए इन लोगों पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। शिवा ने सुझाव दिया कि सरकार को सभी विमानन कंपनियों को यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री को मास्क मुहैया कराने का निर्देश देना चाहिए।   अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनाथन और एमडीएमके के वाइको ने ईरान के तटवर्ती क्षेत्र में फंसे 721 मछुआरों की सुरक्षित वापसी कराने का सरकार से अनुरोध किया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment