दिल्ली हिंसा: आप ने की SIT जांच की मांग

Last Updated 02 Mar 2020 01:00:26 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली में दंगों के दौरान हुई हिंसा की एसआईटी जांच की मांग की है।


आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हिंसा में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 200 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने भड़काऊ भाषण देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है।

आप सांसद ने कहा, "सामने आ रहे वीडियो को देखकर यह प्रतीत होता है कि पुलिस इस अपराध में सहभागी है। ऐसे में मामले की जांच कौन करेगा? दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं।"

संजय सिंह ने दिल्ली भाजपा नेताओं पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया।

सिंह ने आगे कहा, "दिल्ली में हुई हिंसा भाजपा की सोची समझी साजिश का नतीजा है। इसमें शामिल भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट होना चाहिए।"

सिंह दिल्ली में संसद के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment