कठुआ जेल में भेजे गए निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह

Last Updated 07 Feb 2020 11:22:09 AM IST

जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को गुरुवार को कठुआ जिले की हीरानगर जेल में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


जम्मू कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी दविंदर सिंह जिन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, अब जम्मू की बजाय कठुआ जेल में रहेंगे और ऐसा उनके द्वारा अपनी 'जान को खतरा' बताए जाने के बाद किया गया। सूत्रों के अनुसार, सिंह ने उन्हें हीरानगर जेल भेजने की गुहार लगाई और बताया कि कोट भलवाल जेल में उनकी जान को खतरा है। यह उन आतंकियों का ठिकाना है, जो उनके नेतृत्व में किए गए अभियान में गिरफ्तार हुए थे।

जम्मू में एनआईए की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को सिंह सहित और चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सिंह को शुक्रवार को हीरानगर जेल भेज दिया गया, जबकि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर नवीद बाबू सहित अन्य चार को जम्मू की कोट भलवाल जेल में भेज दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए कई स्थानों पर छापेमारी के बाद जांच कर रही है जिसमें कश्मीर में स्थित सिंह का घर भी शामिल है।

सूत्र इस ओर इशारा कर रहे हैं कि सिंह से पूछताछ जम्मू में ही की जाएगी और अभी के लिए दिल्ली भेजे जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि डिलीट किए गए व्हाट्सऐप चैट का पता लगाने के लिए सिंह के फोन की जांच की जा रही है।

11 जनवरी को पुलिस ने दविंदर सिंह को जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह आतंकी नवीद, रफी और इरफान को जम्मू ले जा रहे थे।

निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह, चार अन्य को अलग-अलग जेलों में भेजा गया जम्मू, छह फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को गुरुवार को कठुआ जिले की हीरानगर जेल में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।      

उसे आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।      

अधिकारियों ने बताया कि निलंबित अधिकारी को विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया। उसके साथ हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों तथा उनके दो सहयोगियों को भी अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने सिंह को हीरानगर जेल और चार अन्य को उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल भेज दिया।

 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment