अधीर रंजन पर मोदी का कटाक्ष- खा रबड़ी, कर कसरत

Last Updated 06 Feb 2020 03:56:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को एक कहानी सुनाते हुए उन पर तीखा तंज किया और कहा कि चौधरी खेल मंत्रालय के ‘फिट इंडिया’ अभियान का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी

दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए चौधरी ने भाजपा के एक सदस्य द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से किए जाने का विरोध करते हुए एक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को रिकॉर्ड को हटा दिया गया था।        

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद के कंधे से बंदूक चलाई गई। आपने रिकॉर्ड से निकाल दिया, इसलिए मैं चर्चा नहीं करूंगा।’’        

उन्होंने एक कहानी सुनाई, ‘‘एक बार कुछ लोग रेल में सफर कर रहे थे। वहां बैठे एक महात्मा ने कहा कि पटरी से आवाज आ रही है। यह निर्जीव पटरी कह रही है कि ‘प्रभु कर दे बेड़ा पार’। दूसरे संत ने कहा कि पटरी से आवाज आ रही है ‘तेरी लीला अपरम्पार’। फिर एक मौलवी ने कहा कि ‘अल्लाह तेरी रहमत’ की आवाज आ रही है। वहां मौजूद एक पहलवान ने कहा कि उसे सुनाई दे रहा है- खा रबड़ी कर, कर कसरत।’’      

उनके यह कहानी सुनाने के बाद सत्तापक्ष के ठहाके गूंज उठे।     

मोदी ने कहा, ‘‘कल जो विवेकानंद के नाम पर कहा गया.., जैसी मन की रचना होती है वैसे ही दिखाई देता है।’’    

उन्होंने अधीर पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं अधीर जी को देखता हूं तो रिजिजू (खेल मंत्री) को बधाई देता हूं। लगता है कि फिट इंडिया का प्रचार-प्रसार अधीर जी ने अच्छा चलाया। वह भाषण भी करते हैं और जिम भी करते हैं। फिट इंडिया का प्रचार प्रसार करने के लिए मैं माननीय सदस्य को धन्यवाद देता हूं।’’ 
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment