पीएम मोदी ने साझा की सूर्यग्रहण की तस्वीरें, बोले- मैं उत्सुक था लेकिन...

Last Updated 26 Dec 2019 11:55:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देख सके लेकिन उन्होंने कोझिकोड से लाइव स्ट्रीम के जरिए इसकी झलक देखी।


प्रधानमंत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं हैं जिनमें वे सूर्य को देखने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में उन्होंने ग्रहण देखने के लिए विशेष काला चश्मा लगा रखा है और एक तस्वीर में वह कुछ विशेषज्ञों से बातचीत करते दिख रहे हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कई भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण देखने के लिए उत्सुक था। बादल छाये होने के कारण मैं सूर्य ग्रहण को नहीं देख सका लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड और अन्य हिस्सों में सूर्य ग्रहण की झलक देखीं।’’     

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से बात कर इस विषय पर अपना ज्ञानवर्धन किया।     

दिल्लीवासी कोहरे के कारण गुरुवार को सुबह बहुप्रतीक्षित सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं देख पाए, लेकिन देश के दक्षिणी हिस्सों में लोगों को यह दुर्लभ दृश्य देखने को मिला।

 

भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment