एयरसेल मैक्सिस के सभी मामले विशेष न्यायाधीश के हवाले

Last Updated 17 Sep 2019 04:47:02 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े एयरसेल मैक्सिस के सभी मामले विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी के पास से विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के पास भेज दिए हैं।


पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

न्यायाधीश सैनी सितंबर के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए चिदंबरम और उनके बेटे से जुड़े एयरसेल मैक्सिस के सभी मामले एक अक्टूबर से विशेष न्यायाधीश कुहाड़ को हस्तांतरित होंगे।    

उच्च न्यायालय से जारी एक आदेश मे यह जानकारी दी गई।      

न्यायाधीश कुहाड़ वर्तमान में अन्य मामलों के अलावा कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिजन, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र और उनके परिवार से जुड़े मामलों की नयी दिल्ली में बनी विशेष अदालत में सुनवाई कर रहे हैं।      

उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीश सैनी को कथित टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े सभी मामलों की प्रतिदिन सुनवाई की जिम्मेदारी सौंपी है।   

   

विशेष अदालत ने दिसंबर 2017 में टू जी स्पेक्ट्रम मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इससे पहले अदालत ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि मारन को एयरसेल मैक्सिस मामले में आरोपमुक्त कर दिया था।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment