सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी से की राम मंदिर निर्माण शुरू करने की मांग

Last Updated 03 Jun 2019 09:52:13 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने और राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है।


भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

स्वामी ने 31 मई को प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन का अधिग्रहण करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त करें कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सभी पक्षों को मुआवजा दिया जाएगा और विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया जाए।

उन्होंने कहा, "कानून में कोई ऐसी रोक नहीं है जो अयोध्या में 67.72 एकड़ जमीन किसी सार्वजनिक चरित्र के व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित करने में भारत सरकार की राह में अड़चन बन सकती है। सरकार सर्वोच्च न्यायालय को सूचित कर सकती है कि अदालत द्वारा निर्धारित मुआवजे का भुगतान विजेता पक्ष को किया जाएगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment