प्रफुल्ल पटेल को ईडी का समन, बोले- सहयोग करूंगा

Last Updated 01 Jun 2019 04:36:21 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने यूपीए शासनकाल में सरकारी विमानन कंपनी एयर-इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को अगले सप्ताह एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने का समन भेजा है।


राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य पटेल से छह जून को जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।     

मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में हुए करोड़ों रुपये के कथित विमानन घोटाले के सिलसिले में किसी बड़े नेता के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।     

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विमानन लॉबिस्ट दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद हुए कुछ खुलासों और एजेंसी द्वारा जुटाए गए सबूतों के मद्देनजर पटेल से सवाल-जवाब किया जाना है।     

एजेंसी ने हाल ही में दीपक तलवार को नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किया है। उसमें कहा गया है कि तलवार लगातार पटेल के संपर्क में था।

पटेल ने कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करके खुशी होगी ताकि एजेंसी विमानन इंडस्ट्री की ‘जटिलताओं’ को समझ सके।    

भाषा
नई दिल्ली/मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment