प्रधानमंत्री का फरमान, बजट सत्र तक कोई मंत्री न छुट्टी लेगा और न ही स्वागत समारोह कराएगा

Last Updated 01 Jun 2019 10:30:02 AM IST

नवगठित मोदी सरकार के मंत्री इस बार गर्मी में विदेश यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। प्रधानमंत्री ने हिदायत दी है कि बजट सत्र तक न कोई छुट्टी लें और न ही स्वागत समारोह कराएं।


प्रधानमंत्री मोदी

मंत्री केवल अपने मंत्रालय पर ध्यान दें। बजट सत्र 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा।

मालूम हो कि हर वर्ष मंत्री और सांसद गर्मियों की छुट्टी में ठंडे देशों की यात्रा पर निकल जाते हैं। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने सबको दिल्ली में ही रुकने और एक भी क्षण बर्बाद न करने की सलाह दी है।

मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी ने शपथ लेने वाले मंत्रियों को चाय पर बुलाया था। करीब आधे घंटे की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को काम करने का तरीका बताया। स्वाभाविक तौर पर मंत्री परिषद में 20 नए चेहरों को छोड़कर बाकी पुराने हैं। मंत्री रह चुके नेताओं को प्रशासनिक अनुभव है। लेकिन नए 20 मंत्रियों में बहुत ऐसे हैं, जो पहली बार सांसद बने और पहली बार ही मंत्री बन गए।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को सख्त हिदायत दी अैार चौकन्ना रहने को कहा है। प्रधानमंत्री ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में सांसदों को सलाह देते हुए कहा था कि ये दिल्ली है, यहां किसी के झांसे में मत आना। लोग फंसाने की कोशिश करेंगे, उनसे सतर्क रहना। नए मंत्रियों को भी उन्होंने इसी तरह की सलाह दी और कहा कि मंत्रालयों के कॉरिडोर में काम कराने वाले घूमते मिल जाएंगे। कोई आपके नाम का इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए बेहद सावधानी बरतें और बेवजह के लोगों से मिलने से बचें।

उन्होंने हिदायत दी कि बजट सत्र तक कोई मंत्री छुट्टी नहीं लेगा और लगन से अपने मंत्रालय का कामकाज सीखे। अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर स्वागत समारोह के कार्यक्रमों से बचें। अपने क्षेत्र में जाना जरूरी हो, तो सप्ताहांत के अवकाश को चुनें। संसद के आगामी सत्र में संसदीय कार्य को समझें और सीखें।

रोशन/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment