निर्मला सीतारमण बनीं देश की दूसरी महिला वित्तमंत्री

Last Updated 31 May 2019 03:42:59 PM IST

इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण शुक्रवार को वित्त मंत्रालय की प्रमुख बनने वाली दूसरी महिला बनी हैं।


सीतारमण दूसरी महिला वित्तमंत्री

देश की पहली रक्षा मंत्री बनने का इतिहास रचने वाली निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को दूसरी महिला वित्तमंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया।  इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने करीब एक वर्ष तक वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सीतारमण को अपने मंत्रिपरिषद की दूसरी पारी के लिए वित्त मंत्री नियुक्त किया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोई महिला वित्त मांलय जैसे जिम्मेदार मंत्रालय का कामकाज देखेंगी। मोदी की पिछली सरकार में अरुण जेटली वित्त मंत्री थे लेकिन स्वास्थ्य के साथ नहीं देने से उन्होंने इस बार मंत्रिपरिषद में शामिल होने से मना कर दिया था । 

स्वतंत्र भारत में इससे पहले 36 वित्त मंत्री हुए और सीतारमण 38 वें वित्त मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। वित्त मंत्री के रूप में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अपनी सेवाएं देश को दे चुके हैं।

देश के अब तक के वित्त मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं
1. आर के षणमुखम शेट्टी.....15 अगस्त 1947 से 1949 तक
2.जान मथाई..............1949 से 1950 तक
3.सी डी देशमुख............29 मई 1950 से 1957 तक
4.टी टी कृष्णामचारी...........1957 से 13 फरवरी 1958 तक
5.जवाहरलाल नेहरू........... 13 फरवरी 1958 से 13 मार्च 1958 तक
6. मोरारजी देसाई............. 13 मार्च 1958 से 29 अगस्त 1963 तक
7. टी टी कृष्णामचारी............29 अगस्त 1963 से 1965 तक
8. सचिन्द्र चौधरी...............1965 से 13 मार्च 1967 तक
9. मोरारजी देसाई............... 13 मार्च 1967 से 16 जुलाई 1969 तक
10.इंदिरा गांधी..................1970..1971 तक
11.यशवंतराव चव्हाण.............1971..1975 तक
12. चिदम्बरम सुब्रमणियम......... 1975..1977 तक
13.हरीभाई एम पटेल...............24 मार्च 1977 से 24 जनवरी 1979 तक
14.चरण सिंह.................... 24 जनवरी 1979 से 28 जुलाई 1979 तक
15.हेमवती नंदन बहुगुणा............. 28 जुलाई 1979 14 जनवरी 1980 तक
16.आर वेंकटरमण.................14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 तक
17. प्रणब मुखर्जी ................... 15 जनवरी 1982 31 दिसम्बर 1984 तक
18.विनाथ प्रताप सिंह .............. 31 दिसंबर 1984 24 जनवरी 1987 तक
19.राजीव गांधी......................24 जनवरी 1987 से 25 जुलाई 1987 तक
20. नारायण दत्त तिवारी................  25 जुलाई 1987 से 25 जून 1988 तक
21. शंकरराव चव्हाण...................25 जून 1988 से दो दिसंबर 1989 तक
22. मधु दंडवते........................  दो दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक
23. यशवंत सिन्हा...................... 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक
24 मनमोहन सिंह.......................21 जून 1991 से 16 मई 1966 तक
25. जसवंत सिंह.........................16 मई 1996 से एक जून 1996 तक
26. पी चिदम्बरम........................01 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक
27. आई के गुजराल...................... 21 अप्रैल 1997 से एक मई 1997 तक
28. पी चिदम्बरम.........................एक मई 1997 से 19 मार्च 1998 तक
29. यशवंत सिन्हा...........................19 मार्च 1998 से 01 जुलाई 2002 तक
30 जसवंत सिंह...........................एक जुलाई 2002 से 22 मई 2004 तक
31. पी चिदम्बरम.......................22 मई 2004 से 30 नवंबर 2008 तक
32. मनमोहन सिंह ......................30 नवंबर 2008 से 24 जनवरी 2009 तक
33. प्रणब मुखर्जी........................24 जनवरी 2009 से 26 जून 2012 तक
34. मनमोहन सिंह...................... 26 जून 2012 से 31 जुलाई 2012 तक
35. पी चिदम्बरम........................31 जुलाई 2012 से 26 मई 2014 तक
36. अरुण जेटली......................... 26 मई 2014 से 30 मई 2019 तक
37. निर्मला सीतारमण..................... 31 मई 2019 से ...

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment