मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम
Last Updated 31 May 2019 11:57:35 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज शाम साढ़े पांच बजे बुलायी गयी है।
![]() |
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की पहली बैठक साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में होगी।
प्रधानमंत्री मोदी और उनकी 57 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण ली।
नये मंत्रिमंडल में दस कैबिनेट मंत्रियों के स्थान पर नये चेहरों को लाया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को और पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया। एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।
| Tweet![]() |