छह प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे हैं रामविलास

Last Updated 30 May 2019 07:58:30 PM IST

देश के छह प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे बिहार के कद्दावर नेता रामविलास पासवान को एक बार फिर केन्द्रीय मंत्री की जिम्मेवारी मिली है।


बिहार के कद्दावर नेता रामविलास पासवान

चन्द्रशेखर और पीवी नरसिंह राव सरकार को छोड़ कर वर्ष 1989 से विश्वनाथ प्रताप सिंह, एच. डी. देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. मनमोहन सिंह और नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री रहे श्री पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया जिले के शहरबनी में 05 जुलाई 1946 को हुआ था। पटना विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और कानून की डिग्री हासिल करने वाले श्री पासवान को एक पुत्र और तीन पुत्री हैं।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से अलग होकर श्री पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया और इसके गठन से ही वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी के लोकसभा में छह सदस्य हैं।
        
वर्ष 1969 में बिहार विधानसभा के सदस्य बनने वाले श्री पासवान ने जेपी आंदोलन के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और उस दौरान आपातकाल का विरोध करने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। वर्ष 1984 और वर्ष 2009 के संसदीय चुनाव को छोड़कर वर्ष 2014 तक श्री पासवान लगातार बिहार से लोकसभा के लिये चुने जाते रहे है।



नौ बार लोकसभा के सदस्य रहे श्री पासवान ने इस बार स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ा। फिलहाल वह किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया जाना है। श्रम, कल्याण, रेल, संचार, कोयला एवं खान जैसे मंत्रालय को चलाने का अनुभव रखने वाले श्री पासवान दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये सदैव कार्य करते रहे हैं।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment