पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री : भाजपा
पाकिस्तान में एक सिख गुरुद्वारे को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर आने के बाद भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
![]() पाक में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने इसे एक गंभीर विषय बताते हुए कहा कि इस हरकत ने वहां रह रहे अल्पसंख्कों के बीच असंतोष और गुस्सा तथा असुरक्षा की भावना पैदा की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सिख गुरुद्वारे को पहुंचाए गए नुकसान और पाकिस्तान के पंजाब राज्य में नरोवाल स्थित गुरुनानक पैलेस की कीमती खिड़कियों और दरवाजों आदि को बेचे जाने की खबरों पर सख्त ऐतराज जताते हैं।’’
खन्ना ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप करने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और वहां अल्पसंख्यकों के जानमाल की हिफाजत हो सके।
| Tweet![]() |