पश्चिम बंगाल: बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला

Last Updated 29 Apr 2019 01:03:49 PM IST

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में सोमवार को उस समय तोड़फोड़ की गयी जब एक मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी।


लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।

सुप्रियो ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमारा संघर्ष लोकतंत्र स्थापित करने के लिए है। यह शर्मनाक है कि मैं एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा कह रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि वह सड़क पर उतरेंगे और उन हर एक मतदान केंद्र पर जायेंगे जहां घटनाएं सामने आयी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद केंद्रीय बलों को उन मतदान केंद्रों तक ले जाऊंगा। यह बहुत अच्छा है कि राज्य की जनता सजग है और वे केंद्रीय बल चाहते हैं ताकि वोट डाल सकें। यही वजह है कि ममता बनर्जी भयभीत हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह एक मतदाता क्रांति है जो इन चुनावों में नजर आ रहा है। ममता बनर्जी केवल अपनी सीट देख सकती हैं और कुछ नहीं।’’

इस बीच कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ हैं। त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और केंद्रीय बल स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास कर रहे हैं।
 

वार्ता
आसनसोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment