कांग्रेस आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मोदी, शाह के खिलाफ SC पहुंची

Last Updated 29 Apr 2019 01:38:02 PM IST

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में सोमवार को याचिका दाखिल की।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कांग्रेस नेता की याचिका पर मंगलवार को सुनवायी की जायेगी।

याचिका में कहा गया है कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद देव की ओर से मोदी और शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कई बार शिकायत किये जाने के बावजूद चुनाव आयोग कोई कदम नहीं उठा रहा है।

सांसद की ओर से अदालत में उपस्थित कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों के दौरान कई बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और चुनाव आयोग देव की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा है।’’

याचिका में कहा गया है कि मोदी ने तीसरे चरण के मतदान के दिन 23 अप्रैल को एक रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया था।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment