मोहसिन चुनाव आयोग के फैसले को देंगे चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के कारण सुर्खियों में आए कर्नाटक कैडेट के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अदालत जाने का निर्णय लिया है जिसमें राज्य सरकार से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मोहम्मद मोहसिन (file photo) |
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के कारण मोहसिन को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में इसकी शिकायत की थी। कैट ने चुनाव आयोग के फैसले को रद्द करते हुए आईएएस अधिकारी को ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया था।
मोहिसन ने एक बयान में बताया, चुनाव आयोग ने कैट के फैसले के बाद निलंबन का अपना आदेश रद्द कर दिया और कर्नाटक सरकार से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने निलंबन रद्द कर दिया, लेकिन उसने प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की जांच करने को लेकर राज्य सरकार से अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु करने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग द्वारा निलंबन रद्द करने के तुरंत बाद मोहसिन ने समाज कल्याण विभाग में सचिव का पद संभाल लिया।
| Tweet |