चिदंबरम ने पूछा- बीजेपी नेताओं के नफरत भरे बोल और जनहित के मुद्दों पर कब बोलेंगे प्रधानमंत्री

Last Updated 24 Apr 2019 10:57:53 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वह भाजपा नेताओं के नफरत भरे भाषणों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर कब बोलेंगे?


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव में बार बार बालाकोट एयर स्ट्राइक का मुद्दा उठाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वह भाजपा नेताओं के नफरत भरे भाषणों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर कब बोलेंगे ?      

चिदंबरम ने फि़ल्म अभिनेता शाहरुख खान के एक बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ’यह कहने के लिए शाहरुख खान को सलाम करता हूं कि विविध होना अच्छी चीज है, लेकिन विभाजित होना अच्छी चीज नहीं है। मैं आशा करता हूं कि प्रधानमंत्री कहेंगे कि ‘‘शानदार प्रयास शाहरुख खान।’’    

उन्होंने कहा, ’लोग प्रधानमंत्री को, नफरत भरे भाषणों खासकर उनकी पार्टी के नेताओं के नफरत भरे बोल के बारे में भी सुनना चाहते हैं।‘‘     

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘लोग प्रधानमंत्री को नोटबन्दी, जटिल जीएसटी और छोटे एवं मझोले कारोबारियों की पीड़ा के बारे में सुनना चाहते हैं।’’     

उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का क्या किया, उसी के बारे उनकी ओर से की जा रही एक ही बात को सुनकर लोग थक गए हैं। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले क्या प्रधानमंत्री जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी बोलेंगे?’’

 

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment