जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
Last Updated 28 Mar 2019 09:37:18 AM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
(फाइल फोटो) |
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को जिले के यरवन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। ताजा रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।
| Tweet |