मोदी के ‘मिशन शक्ति’ संबोधन की जांच के लिए समिति गठित
Last Updated 28 Mar 2019 06:07:21 AM IST
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मिशन शक्ति’ संबोधन पर विपक्षी दलों की ओर से की गयी आपत्तियों पर संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मिशन शक्ति’ पर संबोधित करते हुए। |
विपक्षी दलों का आरोप है कि श्री मोदी ने अपने इस संबोधन के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
चुनाव आयोग ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर आज दोपहर बाद राष्ट्र को संबोधित करने के मामले का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।
आयोग ने अधिकारियों की एक समिति को चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर जल्द से जल्द इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
| Tweet |