करतारपुर गुरुद्वारा के श्रद्धालुओं को खालिस्तानी दुष्प्रचार से अलग रखे पाकिस्तान : भारत

Last Updated 13 Mar 2019 03:34:03 PM IST

भारत पाकिस्तान से कहेगा कि वह करतारपुर गलियारा से होकर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को खालिस्तानी अलगाववादियों के दुष्प्रचार से बचाकर रखे।


गुरुद्वारा करतारपुर साहिब

करतारपुर गलियारे के संबंध में तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिये बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के साथ होने वाली पहली बैठक के दौरान भारत यह मुद्दा उठायेगा। बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत के हिस्से में होगी।      

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न और देश में यात्रा के लिये आने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं तक पहुंच से इनकार करने को लेकर भारत ने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के समक्ष कड़ा ऐतराज जताया था।      

देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के इरादे से श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द ‘‘बिगाड़ने’’ और ‘‘अलगाववादी प्रवृत्तियों को बढावा देने’’ के प्रयासों की खबरों पर भारत ने ‘‘गंभीर चिंता’’ जतायी थी।   

  

ऐसी खबरें हैं कि गुरुद्वारा जाने के मार्ग में भारतीय सिख श्रद्धालुओं को खालिस्तान समर्थक बैनर दिखाये गये थे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment