आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने तेजस में भरी उड़ान, बोले- अनोखा विमान

Last Updated 21 Feb 2019 03:18:41 PM IST

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को यहां एयरो इंडिया शो में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी और उन्होंने इस लड़ाकू जेट को ‘अनोखा विमान’ बताया जो वायुशक्ति में इजाफा करेगा।


आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने तेजस में भरी उड़ान

तेजस के दो सीटर प्रशिक्षु संस्करण में पायलट के पीछे बैठकर जनरल रावत ने आसमान में एक चक्कर काटा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा तैयार इस विमान को एक दिन पहले ही एयरशो में अंतिम संचालन अनुमति (एफओसी) मिली थी जो इस का संकेत है कि यह लड़ाकू मिशन के लिए तैयार है।     

जनरल रावत ने बेंगलुरु के उत्तर में यलहांका वायुसेना स्टेशन के ऊपर चक्कर लगाने के बाद कहा, ‘‘इस हल्के लड़ाकू विमान में उड़ान भरना अनोखा अनुभव है।’’     

आधे घंटे की अपनी उड़ान के बाद उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ताउम्र अनुभव है।’’     

उन्होंने कहा कि तेजस की वैमानिकी अच्छी है और यह एक अनोखा विमान है।     

उन्होंने कहा कि इस हल्के लड़ाकू विमान की लक्ष्यभेदी प्रणाली अच्छी है।     

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘यदि इसे आयुध भंडार में शामिल किया जाता है तो इससे वायुशक्ति बढ़ेगी।’’     

बुधवार को एयरो इंडिया, 2019 के पहले दिन इस विमान का एफओसी प्रमाण पत्र और रिलीज को सर्विस डोक्यूमेंट वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को सौंपा गया था।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment