रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपए के पार

Last Updated 01 Feb 2019 01:15:15 PM IST

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने साल 2019-20 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया है।


(फाइल फोटो)

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आम चुनाव से पहले शुक्रवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने साल 2019-20 के बजट प्रावधानों में रक्षा बजट के लिए 3 लाख करोड़ रूपये से अधिक का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस राशि को और बढ़ाया जायेगा।

साल 2018-19 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 95 हजार 511 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था। यह राशि केन्द्र सरकार के कुल खर्च का 12.10 फीसदी थी। इसमें से 1 लाख 95 हजार 947 करोड़ रुपये नेट एक्सपेंडिचर और 99 हजार 536 करोड़ रूपये पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किये गये थे।

इससे पहले साल 2017-18 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 79 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था।

गोयल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की एक रैंक एक पेंशन के लिए 2014.15 के अंतरिम बजट में मात्र 500 करोड़ रुपये मंजूर किये थे जबकि उनकी सरकार इस मद में अब तक 35 हजार करोड़ रुपये भूतपूर्व सैनिकों को दे चुकी है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment