बापू की 71वीं पुण्यतिथि: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 30 Jan 2019 11:41:17 AM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


बापू की पुण्यतिथि: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, “शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। हम महात्मा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर चलने और उन मूल्यों का पालन करने की प्रतिबद्धिता को दोहराते हैं, जिनके लिए वह खड़े हुए।”

मोदी आज गुजरात के नवसारी जिले में मौजूद दांडी जा रहे हैं जहां गांधी जी ने नमक सत्याग्रह किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।‘‘

उन्होंने महात्मा गांधी के एक प्रसिद्ध कथन को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘एक समाज की महानता और प्रगति का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां कमजोर और असुरक्षित सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है- महात्मा गांधी।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘सांप्रदायिकता, नफरत की सोच, जिसकी वजह से बापू शहीद हुए, वही सोच आज भी देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। उस सोच की पराजय में ही बापू की विजय है।’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी।

समयलाइव डेस्क/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment