सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान, 'महाकुंभ में नदी में फेंके गए शव, इससे जल हुआ दूष‍ित '

Last Updated 03 Feb 2025 06:56:28 PM IST

महाकुंभ भगदड़ मामले में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित है। भगदड़ में मरने वाले लोगों के शव नदी में फेंके गए हैं, इससे पानी दूषित हो गया है। यही पानी वहां लोगों तक पहुंच रहा है, इस पर कोई सफाई नहीं दे रहा है। देश के असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई खास सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वीवीआईपी आते हैं, तो उनको हर सुविधा दी जाती है। लेकिन, आम आदमी की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

कुंभ में करोड़ों लोगों के स्नान पर सपा सांसद ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उस जगह पर आए हैं, किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे वहां इकट्ठा हो सकते हैं। मैं मीडिया से आग्रह करूंगी कि वह आम आदमी की आखिरी उम्मीद है। महाकुंभ में क्या हुआ. इसकी तस्वीर को दुनिया के सामने लाए। कुंभ में हजारों लोग चले गए। सरकार को सच्‍चाई जनता बतानी होगी।

महाकुंभ भगदड़ मामले में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आज हमारी एक ही मांग थी कि कुंभ में लोगों की मौत के लिए सरकार जवाद दे। इसलिए हमने महाकुंभ पर विशेष चर्चा की मांग की, लेकिन सरकार ने हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया। लोगों की न्याय की जो गुहार पर सरकार ने बुलडोजर चलाने का काम किया है। सरकार कुंभ में लोगों की मौतों का सही आंकड़ा नहीं दे रही है। देश की जनता से आंकड़ा छिपाया जा रहा है। कुंभ का विषय बेहद महत्वपूर्ण है। इसे लेकर पूरी जांच होनी चाहिए। हम सदन में नोटिस देते हैं, लेकिन उसे ठुकरा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हम महाकुंभ वाले मामले को आगे भी उठाते रहेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment