NSC के सदस्यों का इस्तीफा: चिदंबरम का सरकार पर तंज, बोले- इस संस्था की आत्मा को शांति मिले
Last Updated 30 Jan 2019 10:15:57 AM IST
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के दो सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘इस संस्था की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।‘
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की मौत का शोक मनाते हैं। साफ-सुथरे जीडीपी डेटा और रोजगार डेटा को रिलीज करने के लिए इसकी साहसिक लड़ाई को आभार के साथ याद करते हैं।‘‘
उन्होंने कहा, ‘‘इस आयोग की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।‘‘
गौरतलब है कि सांख्यिकी आयोग के दो स्वतंत्र सदस्यों पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी ने सरकार के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति होने के चलते इस्तीफा दे दिया है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोहनन आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे।
| Tweet |