व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता : ट्रंप की 'टैरिफ धमकी' पर यूरोपीय संघ के देशों की प्रतिक्रिया

Last Updated 03 Feb 2025 07:01:48 PM IST

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कनाडा, मैक्सिको और चीन पर व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा करने के बाद 'निश्चित रूप से' यूरोपीय संघ (ईयू) पर भी व्यापार शुल्क लगाएगा। हालांकि उन्होंने ब्रिट्रेन को इस फैसले से छूट देने के संकेत दिए।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या यूरोपीय संघ उनका अगला निशाना तो ट्रंप ने कहा कि 'यह निश्चित रूप से होगा', लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि ब्रिटेन के साथ 'समझौता किया जा सकता है।'

ट्रंप के इस बयान के बाद से ईयू के सदस्य देश लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज का कहना है कि यूरोपीय संघ भी अपने टैरिफ के साथ जवाब दे सकता है, लेकिन दोनों पक्षों के लिए व्यापार समझौते पर पहुंचना बेहतर है।

फ्रांस में, केंद्रीय बैंक के गवर्नर फ्रेंकोइस विलेरॉय डी गालहाउ ने टैरिफ को 'क्रूर' बताया और कहा कि इससे 'आर्थिक अनिश्चितता बढ़ेगी।'

स्पेन के अर्थव्यवस्था मंत्री कार्लोस क्यूरपो ने यूरोपीय संघ को चेतावनी दी है कि वह 'भोला-भाला' न बने। स्पेनिश रेडियो आरएनई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ वैश्विक बाजार का समर्थन करता है, लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके व्यवसाय विदेशों में प्रतिद्वंद्वियों के साथ समान शर्तों पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।

ब्रुसेल्स में यूरोपीय नेताओं की एक बैठक में, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा कि 'व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता।' उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध होता है, तो 'हंसने वाला चीन होगा' वह कहती हैं।

कल्लास ने कहा, "हमें अमेरिका की ज़रूरत है, और अमेरिका को भी हमारी जरुरत है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया। कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा। इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है। रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था।

जवाब में, कनाडा और मैक्सिको ने कहा कि वे जवाबी कार्रवाई में टैरिफ लगाने जा रहे हैं। वहीं चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा दायर करने की बात कही।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment