संसद में विपक्ष का हंगामा, किरेन रिजिजू बोले, 'यह रवैया ठीक नहीं'
संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में ही महाकुंभ हादसे पर चर्चा को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू |
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारी तरफ से विपक्ष के साथियों से यह आग्रह किया जा रहा है कि वो प्रश्नकाल में बाधा नहीं डालें। इसे सुचारू रूप से चलने दें। प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछा जाता है, लेकिन आप लोग इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप इसी तरह से सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करेंगे, तो निश्चित तौर पर जनता आप से सवाल पूछेगी कि आप लोग सदन में क्यों आए हैं?
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तरफ से आग्रह के बावजूद भी हमारे विपक्ष के साथी हंगामा कर रहे हैं, यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के साथियों से कहना चाहता हूं कि अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मैं इसका विरोध करता हूं और सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि सदन को सुचारू रूप से चलने दें, ताकि सभी को अपनी बात रखने का मौका मिले।
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल हंगामा करने लगे। विपक्षी दलों का कहना था कि सरकार महाकुंभ हादसे को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सरकार को चाहिए कि महाकुंभ पर खुलकर चर्चा करे और इस पर सभी को अपनी बात रखने का मौका दे।
सत्तापक्ष के नेताओं का कहना था कि हम इस विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दलों की तरफ से लगातार हंगामा किया जा रहा है। इससे सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो रही है।
| Tweet |