शेयर बाजार लाल निशान में हुआ बंद, सेंसेक्स 319 अंक फिसला

Last Updated 03 Feb 2025 04:39:11 PM IST

भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,186.74 पर और निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,361.05 पर था।


भारतीय शेयर बाजार

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 497.35 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,988.80 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 362.15 अंक या 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,617 के साथ बंद हुआ।  

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,137 शेयर हरे निशान में, 2,875 शेयर लाल निशान में और 172 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।

ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में बंद हुए ।

बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,200, 23,100 और 23,000 एक मजबूत सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में 23,500 एक रुकावट का स्तर है। अगर यह टूटता है तो 23,600 और 23,700 का स्तर देखने को मिल सकता है।

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, जोमैटो, टाइटन, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे।

एलएंडटी, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे।

शेयर बाजार के गिरने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ट्रैरिफ का ऐलान किया जाना है। ट्रंप द्वारा मैक्सिको, कनाडा और चीन पर ट्रेड टैरिफ लगाए गए हैं।

शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 527 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,019 और निफ्टी 165 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,317 पर था। 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment