गडकरी 30 जनवरी को बिहार में करेंगे परियोजनाओं का लोकार्पण

Last Updated 30 Jan 2019 05:26:06 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी कल बुधवार बिहार में अनेक सड़क परियोजनाओं और नदी विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी (file photo)

उनके साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह तथा अन्य प्रमुख व्यक्ति भी रहेंगे।

गडकरी रक्सौल में 505 करोड़ रु पए की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन/आधारशिला रखेंगे। बिहार दौरे के दौरान गडकरी बिहार में बगहा, पश्चिम चंपारण में 353.71 करोड़ रु पए की लागत वाली 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। जल परिवहन की सुविधा को सरल बनाने के लिए गंडक नदी में गाद निकालने कार्य के अंतर्गत 12.9 करोउ़ रु पए की लागत से हाजीपुर से त्रिवेणी घाट तक 300 किलोमीटर लम्बे नदी मार्ग के विकास कार्य की शुरूआत की जाएगी। इससे अगले पांच वर्षो में 11.6 एमटी क्षमता के कारगो परिवहन में मदद मिलेगी।

गडकरी आठ को अयोध्या में : केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लगातार राज्यों के दौरे पर चल रहे हैं। इस दौरान वे तैयार हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं और नई परियोजनाओं की आधारशिला रख रहे हैं। इसी क्रम में वे आठ फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अयोध्या, प्रयागराज, संतकबीरनगर जिलों में जाएंगे और कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। गडकरी आठ फरवरी को अयोध्या में 275 किलोमीटर लंबी 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास करेंगे। यह तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment