पुतिन ने गणतंत्र दिवस पर कोविंद, मोदी को दी बधाई

Last Updated 27 Jan 2019 01:44:38 AM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोगों को हार्दिक बधाई दी।


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (file photo)

पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि भारत ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में ‘प्रभावशाली सफलता’ हासिल की है।
रूसी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के गणतंत्र के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। बयान में पुतिन के हवाले से कहा, भारत ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में प्रभावशाली सफलता हासिल की है। पुतिन गत वर्ष अक्टूबर में भारत आए थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा, आपके देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च अधिकार प्राप्त हैं, आप क्षेत्रीय और वैिक एजेंडे के मुद्दे को निपटाने में सक्रियता से भाग लेते हैं। उन्होंने बताया, दोनों देशों के बीच रिश्ते विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना में ‘गतिशील रूप से विकसित’ हो रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, मैं इससे संतुष्ट हूं कि रूस-भारत संबंधों के सभी पहलू हमारे मैत्रीपूर्ण लोगों के हितों को पूरा करते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्थिरता तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता तथा भारत के सभी नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment