नेताजी की 122वीं जयंती: लाल किले में पीएम मोदी ने किया बोस संग्रहालय का उद्घाटन

Last Updated 23 Jan 2019 10:02:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेताजी की 122वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया।


मोदी ने किया बोस संग्रहालय का उद्घाटन

बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।

इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।    

इसके अलावा प्रधानमंत्री आज याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी गए।

मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के मौके पर नमन। वह एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए खुद को समर्पित कर दिया और। हम उनके आदर्शों पर चलने और एक मजबूत भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ 

उल्लेखनीय है कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (वर्तमान में ओडिशा) में एक बंगाली परिवार में हुआ था।

भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment