दमन: पीएम मोदी ने किया एक हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, दमन को बताया मिनी इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव के दमन शहर में आज करीब एक हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया.
मोदी ने दमन नें किए कई प्रोजेक्ट लॉन्च |
मोदी ने दमन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दमन के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने विकास के लिए इतनी बड़ी धनराशि की योजनाएं लागू की हैं. दमन में इससे पहले न तो इतनी बड़ी धनराशि की योजनाएं लागू हुई और ना ही इतना बड़ा जनसैलाब उमड़ा होगा.
प्रधानमंत्री ने स्कूल की छात्राओं को साइकिल, महिलाओं को ई-रिक्शा, स्कूटी और दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरत किये. उन्होंने दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का भी उद्धाटन किया और जल शोधन संयां, गैस पाइप लाइन तथा अन्य विकास कायरें की आधारशिला भी रखी.
उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सभी से पूछा केम छो (कैसे हो). वट पाडी दीधो तमे तो (आप सभी ने रौनक बढ़ा दी). उन्होंने कहा दमन आज लघु भारत बन गया है.
स्कूली छात्रों तथा आम नागरिकों ने यहां के रास्तों पर हाथ में झंडे लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
| Tweet |