जम्मू एवं कश्मीर: भारत, पाकिस्तान के बीच उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी
Last Updated 24 Feb 2018 03:58:56 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई.
फाइल फोटो |
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "पाकिस्तानी सेना बिना किसी उकसावे के सुबह 11.50 बजे से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर कर रही है."
कालिया ने कहा, "हमारे जवान उनका मजबूती से और प्रभावशाली ढंग से जबाव दे रहे हैं. अंतिम खबर आने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी."
पाकिस्तानी सेना पिछले चार दिनों से बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है.
पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से सटे सैन्य और नागरिक ठिकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के कारण लगभग 500 स्थानीय निवासियों को अपना घर, मवेशी और खेत छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ा है.
| Tweet |