राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते हार्दिक पटेल, प्रियंका का किया समर्थन

Last Updated 24 Feb 2018 10:31:45 AM IST

गुजरात पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘अपना नेता’’ नहीं मानते और उन्होंने प्रियंकागांधी के सविय राजनीति में प्रवेश की वकालत की.


फाइल फोटो

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति पीएएएसी के नेता ने घोषणा की कि योग्यता के अनुरूप 25 वर्ष का होने के बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे.
  
पटेल ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी को व्यक्तिगत स्तर पर पसंद करता हूं लेकिन मैं उन्हें नेता नहीं मानता क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं.’’
  
गुजरात के पाटीदार समुदाय के आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पटेल ने पिछले वर्ष दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया था.


   
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने उनके आंदोलन का ‘‘पूरा समर्थन’’ किया और गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की संख्या 60 होती न कि उसे 99 सीटें मिलतीं. 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं.
  
पटेल ने कहा, ‘‘लेकिन गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिनिधियों की पूरी संख्या देखकर खुशी होती है. अब वे गुजरात के लोगों की आवाज पूरे विश्वास के साथ उठा रहे हैं.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment