जस्टिन ट्रूडो का अमृतसर दौरा: दो दर्जन कुत्तों को किया गया बेहोश
Last Updated 22 Feb 2018 01:21:18 PM IST
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अमृतसर दौरे के दौरान अमृतसर के कुत्तों से अमानवीय व्यवहार करते हुए नगर निगम ने पीपल फॉर एनिमल संस्था के सहयोग से कुत्तों को टीके लगाकर कथित रूप से बेहोश कर दिया था.
जस्टिन ट्रूडो का अमृतसर दौरा (फाइल फोटो) |
पंजाब की पूर्व मंत्री प्रो लक्ष्मीकांत चावला ने आज बताया कि नगर निगम ने एनिमल फॉर पीपल संस्था की आड़ में लगभग दो दर्जन कुत्तों को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और उन्हें उठाकर उस कोने में डाल दिया जहां से अमृतसरी कुत्तों को ट्रूडो न देख सकें.
प्रो चावला ने कहा कि सरकार और निगम को अमृतसर के नागरिकों की चिंता नहीं जो बीस हजार से ज्यादा कुत्तों के आतंक से पीड़ित हैं. कुत्तों को बेहोश करने के लिए जिस पीपल फॉर एनिमल का सहारा लिया गया वह संस्था कभी उन लोगों के लिए आगे नहीं आई जिन्हें कुत्ते काटते और जान से भी मार देते हैं.
| Tweet |