पर्रिकर को मुंबई के अस्पताल से मिली छुट्टी, गोवा विधानसभा में पेश किया बजट

Last Updated 22 Feb 2018 03:08:58 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और उन्होंने तुरंत गोवा पहुंचकर राज्य विधानसभा में बजट पेश किया.


अस्पताल से मिली छुट्टी, पर्रिकर पहुंचे गोवा विधानसभा

वह पिछले एक सप्ताह से अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे.

कमजोर दिख रहे पर्रिकर ने अपराह्न करीब तीन बजे बजट पेश करते हुए केवल पांच मिनट अपनी बात रखी और करीब साढे तीन बजे सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सदन से चले गये.

मुख्यमंत्री ने सदन में अपने भाषण में कहा कि खराब सेहत की वजह से वह सदन में पूरा बजट पेश नहीं कर पाएंगे.

उन्होंने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले अनुदान की अनुपूरक मांगें पेश करेंगे.

पर्रिकर को अग्नाशय संबंधी समस्या की वजह से 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से छुट्टी मिलने के फौरन बाद पर्रिकर गोवा पहुंचे और अपने आवास पर गये. बाद में उन्होंने यहां विधानसभा परिसर में आयोजित कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इसके बाद बजट पेश किया.

इससे पहले आज विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने पर्रिकर को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी दी.

लोबो ने कहा कि पर्रिकर गोवा पहुंच गये हैं. उन्हें छुट्टी मिल गयी है यह अच्छी खबर है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment