जस्टिन ट्रूडो की डिनर पार्टी में खालिस्तानी आतंकी को न्योता, मचा बवाल
कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने दोषी करार दिए गए खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल का आज डिनर का निमंत्रण रद्द कर दिया है.
|
पटेल ने भारत की यात्रा पर आए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दिल्ली में यह डिनर आयोजित किया है.
कनाडाई उच्चायोग ने कहा, ‘‘उच्चायोग ने अटवाल के निमंत्रण को रद्द कर दिया है. हम प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुडे मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते.’’
अटवाल 1986 में पंजाब के तत्कालीन मंत्री मलकीत सिंह सिधु की वैंकुवर में हत्या का प्रयास करने का दोषी है.
अटवाल के निमंत्रण को रद्द करने का यह कदम ट्रूडो के खालिस्तान समर्थक रुख की पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित अनेक लोगों की आलोचना के बाद उठाया गया है.
अमरिंदर ने एक बैठक में ट्रूडू के समक्ष यह मुद्दा उठाया जिस पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका देश भारत अथवा कहीं भी अलगाववाद का समर्थन नहीं करता.
| Tweet |