यहां के आलीशान होटल में छिपकर आराम फरमा रहा है नीरव मोदी
Last Updated 17 Feb 2018 12:09:23 PM IST
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में देश छोड़कर भाग चुके अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी के ठिकाने का पता चल गया है.
नीरव मोदी (फाइल फोटो) |
खबरें हैं कि नीरव न्यूयॉर्क के एक होटल में छिपा है. सूत्रों की मानें तो वह जेडब्लू मैरियट के ऐसेस हाउस की 36वीं फ्लोर के स्वीट में आराम फरमा रहा है.
हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नीरव की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इस बीच विदेश मंत्रालय ने नीरव का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया है
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. 35 नए ठिकानों पर छापा मारा गया साथ ही 11 राज्यों में तलाशी ली जा रही है. 549 करोड़ रुपए के हीरे और सोना बरामद किया जा चुका है. कुल मिलाकर 5649 करोड़ रुपए की 29 अचल संपत्ति जब्त की गई है.
| Tweet |