रोहानी ने मक्का मस्जिद में नमाज अदा की

Last Updated 17 Feb 2018 06:13:14 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक मक्का मस्जिद का दौरा किया और शिया-सुन्नी एकता व दुनियाभर के मुस्लिमों की शांति के लिए नमाज अदा की.


हैदराबाद : गोलकोंडा स्थित कुतुबशाह के मकबरे के बारे में जानकारी लेते ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी.

भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रोहानी ने 17वीं सदी की मस्जिद में आम लोगों के साथ जुमे की नमाज अदा की. इस मस्जिद की नींव 1616 के आखिर में कुतुब शाही वंश के शासक सुल्तान मोहम्मद ने रखी थी और मुगल सम्राट औरंगजेब के शासन में 1694 में यह मस्जिद बनकर तैयार हुई थी.

अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मस्जिद पहुंचे रोहानी ने पहली कतार में नमाज अदा की. मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान कुरैशी ने अरबी में धर्मोपदेश दिया. इस दौरान कुरैशी ने दुनियाभर के मुसलमानों, खासकर फिलिस्तीन, सीरिया और यमन के मुसलमानों की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी.

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली, मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के कुछ विधायक भी इस मौके पर मौजूद थे. रोहानी की सुन्नी मस्जिद की यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

विश्लेषकों का कहना है कि इसका मकसद शिया-सुन्नी एकता का संदेश देना है. इससे पहले, ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने यहां ऐतिहासिक कुतुब शाही मकबरे का दौरा किया.

तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने रोहानी को कब्रिस्तान के बारे में जानकारी दी, जिसमें 72 मकबरे हैं. उनमें से कई पारसी वास्तुशैली में बने हैं.

उन्हें आगा खां ट्रस्ट ऑफ कल्चर के पुनस्र्थापन परियोजना के बारे में भी जानकारी दी गई. रोहानी ने गुरुवार रात मुस्लिम नेताओं और विद्वानों को संबोधित करते हुए शिया-सुन्नी एकता की जरूरत को रेखांकित किया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment