दो दिन की गुजरात यात्रा के बाद स्वदेश लौटे आबे, प्रधानमंत्री मोदी भी दिल्ली रवाना

Last Updated 15 Sep 2017 01:55:31 AM IST

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिवसीय गुजरात यात्रा के बाद आज रात यहां से सीधे टोक्यो रवाना हो गये.


गांधी नगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आपस में गले मिलते हुए.

उनके दौरे के मद्देजनर कल ही यहां आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नयी दिल्ली रवाना हो गये.
दोनो को विदाई देने के लिए राज्यपाल ओ पी कोहली तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
कल यहां अपनी पत्नी अकी आबे के साथ पहुंचे श्री आबे को श्री मोदी ने हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल तोड कर स्वागत किया था.

तीनों ने हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक आठ किमी लंबा भव्य रोड शो किया था. श्री मोदी आबे दंपति के साथ यहां 16 वीं सदी की मस्जिद सीदी सैयद की जाली भी गये थे. रात को वह श्री आबे के साथ एक रात्रिभोज में शामिल रहे थे.

आज दोनो ने मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (बुलेट ट्रेन) का भूमिपूजन किया. दोनो ने राजधानी गांधीनगर में 12 वें भारत जापान वाषिर्क शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

इस दौरान 15 समझौते हुए. दोनो देशों के संयुक्त बयान में आतंकवाद का भी उल्लेख था.

स्वदेश रवाना होने के पहले श्री आबे ने श्री मोदी के साथ आज शाम अहमदाबाद के साइंस सिटी में मुख्यमंत्री श्री रूपाणी की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शिरकत किया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment