केजरीवाल ने छुपाया भूमि घोटाले का सच:वाईपी सिंह
अरविंद केजरीवाल पर महाराष्ट्र में भूमि घोटाले का तथ्य छुपाने का पूर्व आईपीएस अफसर वाईपी सिंह ने आरोप लगाया है.
केजरीवाल पर घोटाले का तथ्य छुपाने का आरोप |
सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले में हासिल जानकारी जनता से छुपाई, इससे साफ होता है कि वह चुनिंदा लोगों को निशाना बनाना चाहते थे.
भूमि लवासा को मुफ्त में दी
वाईपी सिंह ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के पूर्व सिंचाई मंत्री अजीत पवार ने 348 एकड़ भूमि लवासा को मुफ्त में दे दी.
इसके बदले में उन्हें और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके दामाद को कंपनी के शेयर मिले.सुप्रिया को 20.81 फीसद शेयर मिले.
इन शेयरों में से 10 फीसद को 2006 में सुप्रिया सुले ने करीब 5 से 10 करोड़ रुपए में बेंच दिया.
इस भूमि की 2010 में एक्सिस बैंक ने गणना कर इसकी कीमत करीब 10 करोड़ लगाई थी.
सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने जांच उनके साथ शुरू की थी, लेकिन जो तथ्य इनकी जानकारी में आए, केजरीवाल उन्हें मीडिया के सामने नहीं रखा.
सिंह ने कहा केजरीवाल ने गडकरी पर जो आरोप लगाए उनके पास उससे बड़े घोटाले की जानकारी थी.
सिंह ने दावा किया, जो सबूत उन्होंने रखे हैं उनकी जांच की जाए.
शरद पवार बहुत बड़े नेता हैं और जांच के बाद आप तय करें कि क्या उन्हें केंद्र में मंत्री बने रहने का अधिकार है या नहीं.
Tweet |