श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाए सरकार:प्रशांत भूषण
गांधीवादी अन्ना हजारे पक्ष के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहाकि श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाया जाए.
|
दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के एक सदस्य द्वारा मारपीट किए जाने के बाद वरिष्ठ वकील और गांधीवादी अन्ना हजारे पक्ष के सदस्य प्रशांत भूषण ने बुधवार को कहा कि इस तरह के संगठनों का सामाजिक बहिष्कार होने के साथ ही इन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगना चाहिए.
नोएडा स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भूषण ने कहा, देश में इस संगठन का सामाजिक रूप से बहिष्कार करने की जरूरत है और शायद सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. यह श्रीराम सेना निहत्थे लोगों पर अपनी गुंडई के लिए जानी जाती है.
उन्होंने कहा, उन्होंने इसके पहले मंगलौर में जो कुछ किया यह उसी का प्रमाण है. वहां उन्होंने एक पब के बाहर कई युवा लड़कों और लड़कियों को पीटा.
संगठन की कार्यप्रणाली की तुलना हिटलर से करते हुए प्रशांत ने कहा, उनकी कार्यप्रणाली हिंसक है. ऐसा हिटलर की जर्मनी में हुआ करता था. हिटलर के जवानों की बातों से जब कोई असहमत होता था तो वे उन्हें पीटने लगते थे.उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों को देश में रहने का अधिकार नहीं है.
Tweet |