लूला को इंदिरा शांति पुरस्कार
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
![]() |
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने एक बयान में कहा है कि लूला को यह पुरस्कार ब्राजील में भुखमरी खत्म करने में अभूतपूर्व योगदान देने, विकास को बढ़ावा देने, विकासशील देशों के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत करने और भारत-ब्राजील के बीच व्यापक सहभागिता स्थापित करने के लिए दिया जा रहा है।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को वर्ष 2010 के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक अंतरराष्ट्रीय निर्णायक समिति ने इस पुरस्कार के लिए लूला का चयन किया है।
आज की वैश्विक राजनीतिक व्यवस्था में लूला डी सिल्वा का वही स्थान है जो कुछ वर्षों पूर्व तक फिदेल कास्त्रो का था। उनकी नीतियों से असहमति हो सकती है, किंतु उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहा जा सकता है।
लूला ने ब्राजील की अर्थव्यवस्था में एक तरह से जादुई चमत्कार किया। उनकी नीतियों-योजनाओं का ही कमाल था कि दो करोड़ ब्राजीली लोग घोर गरीबी के चंगुल से मुक्त हुए और तीन करोड़ निम्न मध्यम वर्ग की श्रेणी में शामिल हुए। मध्यम वर्ग मजबूत हुआ, अमीर व गरीब के बीच की विशाल खाई भी उनके कार्यकाल में कम हुई।
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने एक बयान में कहा है कि लूला को यह पुरस्कार ब्राजील में भुखमरी खत्म करने में अभूतपूर्व योगदान देने, विकास को बढ़ावा देने, विकासशील देशों के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत करने और भारत-ब्राजील के बीच व्यापक सहभागिता स्थापित करने के लिए दिया जा रहा है।
Tweet![]() |