दूसरे चरण में 121 महिला उम्मीदवार

Last Updated 19 Apr 2009 08:22:51 PM IST


नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 141 सीटों के लिए 121 महिलाएं मैदान में हैं जिनमें सबसे ज्यादा 23 महिलायें महाराष्ट्र की 25 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पहले चरण में 124 सीटों के लिए 122 महिलाओं की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो चुकी है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों के लिए दूसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट पड़ेगे। इसके लिए सबसे ज्यादा 377 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 23 महिलायें शामिल हैं। राज्य में 13 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान हो चुका है। दूसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा 19 महिला उम्मीदवार मध्य प्रदेश में हैं जहां 13 सीटों के लिए वोट पड़ने है जबकि उत्तर प्रदेश की 17 सीटों के लिए 15 और कर्नाटक की 17 सीटों के लिए भी 15 महिलायें मैदान में डटी हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों की कुल 141 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत ही हालांकि मणिपुर की दो सीटों के लिए 22 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 20 सीटों के लिए 14 असम की 11 सीटों के लिए 9 बिहार की 13 सीटों के लिए 9 गोवा और त्रिपुरा की दो दो सीटों के लिए दो जम्मू कश्मीर और मणिपुर की एक एक सीट के लिए एक उड़ीसा की 11 सीट के लिए चार और झारखंड की आठ सीट के लिए आठ महिलाओं के भाज्ञ का फैसला दूसरे चरण के मतदान में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद होगा। महिला उम्मीदवार उतारने के मामले में राष्ट्रीय राजनीति दलों का जहां तक सवाल है दूसरे चरण में भाजपा ने 113 सीटों में से सिर्फ बारह सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है जबकि कांग्रेस ने 117 सीटों में से आठ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 23 में से तीन सीटों पर महिलाओं को उतारा है। मायावती की नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने 122 सीटों में से मात्र पांच सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है जबकि राजद माकपा और भाकपा ने एक भी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है। इसी तरह दूसरे चरण के चुनाव में मैदान में उतरे 19 राज्य स्तरीय राजनीति दलों में से सिर्फ आठ पार्टियों ने महिलाओं को उम्मीदवार बनाने की जरूरत समझी। इनमें समाजवादी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा लोजपा आरएसपी टीडीपी और जनता दल युनाइटेड ने दो दो सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है जबकि आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक और तृणमूल कांग्रेस ने एक एक सीट पर महिला को उतारा है। 16 अप्रैल को लोकसभा की 124 सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में कुल 122 महिलाओं के भाज्ञ का फैसला इवीएम में कैद हो चुका है। इस प्रकार इन दो चरणों में चुनाव में कुल 265 सीटों के लिए 243 महिलायें अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं। पहले चरण में भाजपा ने नौ सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया था जबकि कांग्रेस ने 11 बसपा ने 8 माकपा ने 3 एनसीपी ने 3 राजद ने दो सीटों पर महिला उम्मीदवार को उतारा था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment