बीएसएनएल ने किया अंतर्राष्ट्रीय कारोबार ç
Last Updated 19 Apr 2009 01:52:17 PM IST
|
नई दिल्ली। विदेशी बाजार में कारोबार विस्तार की संभावनाएं तलाशने के लिए सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. ‘बीएसएनएल’ ने एक अंतर्राष्ट्रीय कारोबार इकाई का गठन किया है।
बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हमने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में संभावनाएं खोजने के लिए हाल में ही एक अंतर्राष्ट्रीय कारोबार इकाई की स्थापना की है। इसके जरिये हम अधिग्रहण और लाइसेंस के लिए बोली लगाने जैसे कामकाज करेंगे। इस इकाई के प्रमुख एम के जैन महाप्रबंधक ‘अंतर्राष्ट्रीय कारोबार’ होंगे।
बीएसएनएल के चेयरमैन कुलदीप गोयल ने इससे पहले कहा था कि कंपनी परिसंपत्तियों और देनदारियों के निरीक्षण के बाद किसी कंपनी को खरीदने पर विचार कर सकती है।
कंपनी को विश्व बाजार में प्रवेश करने के लिए बोर्ड से पहले ही सैद्धान्तिक मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही कंपनी को ट्यूनिशिया में कारोबार के लिए बोली लगाने की अनुमति भी मिल चुकी है।
बीएसएनएल को उत्तरी अफ्रीका के देश ट्यूनिशिया में फिक्स्ड लाइन फोन और बेसिक मोबाइल परिचालन के लिए 15 वर्ष का लाइसेंस प्रदान किया गया है। यह लाइसेंस राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी की सेवाओं के लिए भी मान्य है।
पिछले साल भारती एयरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कारोबार विस्तार के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख दूरसंचार कंपनी एमटीएन के साथ बातचीत शुरू की थी लेकिन बाद में यह वार्ता विफल हो गई थी।
इस साल टाटा कम्युनिकेशंस ने अधिग्रहण संयुक्त उद्यम और नई परियोजनाओं के जरिये दक्षिण अफ्रीका में अपने परिचालन विस्तार की घोषणा की थी। कंपनी ने जनवरी माह में यहां की फिक्स्ड लाइन परिचालक कंपनी नियोटेल में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 56 फीसदी कर लिया था।
बीएसएनएल की सहयोगी कंपनी एमटीएनएल ने पहले ही नेपाल और मारीशस में परिचालन शुरू कर दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि बीएसएनएल आगामी एक दो माह में मिस रवांडा मलावी तुर्की और ईरान में मोबाइल लाइसेंस के लिए बोली लगा सकती है।
Tweet |