दक्षिण कोरिया की महिलाओं के करियर पर ब्रेक का कारण प्रेग्नेंसी और बच्चों का पालन पोषण

Last Updated 19 Nov 2024 12:51:51 PM IST

दक्षिण कोरिया की ओर से जारी किए गए डेटा में यह बात सामने आई है कि लगभग 10 में से 7 विवाहित महिलाओं को गर्भावस्था और बच्चे के पालन-पोषण के कारण अपने करियर पर ब्रेक लगाना पड़ता है।


दक्षिण कोरिया की 10 में से 7 महिलाओं के करियर पर ब्रेक का कारण प्रेग्नेंसी और बच्चों का पालन पोषण

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरिया के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की पहली छमाही में नौकरी छोड़ने वाली 15-54 वर्ष के बीच विवाहित महिलाओं की संख्या 1.22 मिलियन तक पहुंच गई।

एजेंसी ने कहा कि इस वर्ष के आंकड़े में 133,000 की कमी आई है, जिसका आंशिक कारण इस आयु वर्ग में कुल विवाहित महिला की संख्या में कमी है।

जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में विवाहित महिलाओं की कुल संख्या 7.65 मिलियन हो गई है, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 290,000 कम है।

आंकड़ों के मुताबिक अपनी नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं में से 41.1 प्रतिशत ने बच्चों की परवरिश को ब्रेक का प्राथमिक कारण बताया। वहीं 24.9 प्रतिशत महिलाओं ने शादी के बाद काम करना बंद कर दिया, जबकि 24.4 प्रतिशत ने गर्भावस्था और चाइल्ड बर्थ को नौकरी छोड़ने का कारण बताया।

आंकड़ों से पता चलता है कि 41.2 प्रतिशत विवाहित महिलाओं ने 10 साल से अधिक समय तक करियर में ब्रेक लिया, इसके बाद 22.8 प्रतिशत ने पांच से 10 साल के बीच काम पर विराम लगाया।

बता दें कि दक्षिण कोरिया में जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यहां बड़ी संख्या में लोग शादी करने और माता-पिता बनने से बच रहे हैं।

स्टैटिस्टिक्स कोरिया के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, 2023 में देश की कुल प्रजनन दर घटकर 0.72 रह गई, जो 1970 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है।

लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रजनन दर में सुधार लाने के लिए सरकार ने बाल देखभाल के लिए विभिन्न लाभ और सहायता देने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ये उपाय अभी तक खास असर नहीं डाल पाए हैं।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment